एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्र को ‘फेस शील्ड’ के लिए पेटेंट कार्यालय से मिला कॉपीराइट | SRM University student gets copyright from patent office for 'Face Shield'

एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्र को ‘फेस शील्ड’ के लिए पेटेंट कार्यालय से मिला कॉपीराइट

एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्र को ‘फेस शील्ड’ के लिए पेटेंट कार्यालय से मिला कॉपीराइट

एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्र को ‘फेस शील्ड’ के लिए पेटेंट कार्यालय से मिला कॉपीराइट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: May 29, 2021 2:46 pm IST

अमरावती, 29 मई (भाषा) एसआरएम यूनिवर्सिटी-आंध्र प्रदेश के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के एक छात्र को जैव अपघटित सामग्री का इस्तेमाल कर ‘फेस शील्ड 2.0’ बनाने के लिए भारतीय पेटेंट कार्यालय से कॉपीराइट मिला है।

विश्वविद्यालय से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पुन: इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से निर्मित ‘फेस शील्ड 2.0’ नाक, आंख और मुंह के लिए बाहरी रक्षा का काम करता है और एक की कीमत 15 रुपये आती है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इस अनूठी खासियतों के कारण छात्र पी मोहन आदित्य को उनके फेस शील्ड डिजाइन के लिए कॉपीराइट मिला है।’’

आदित्य ने पुन: इस्तेमाल होने वाली सामग्री से कोविड-19 मरीजों के बेड को ढकने वाला एक ब्लॉक भी डिजाइन किया है। उन्होंने इसके कॉपीराइट के लिए भी आवेदन किया है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

लेखक के बारे में