कर्मचारी संगठनों ने 7वें वेतनमान के आदेश की जलाई होली, बड़े आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारी संगठनों ने 7वें वेतनमान के आदेश की जलाई होली, बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने विंध्याचल भवन स्थित परिसर में सातवें वेतनमान के आदेश की होली जलाई… जहां प्रदेश के सभी गैरमान्यता और मान्यता प्राप्त 23 कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे… कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सातवें वेतनमान को लेकर हाल ही में जारी हुए आदेश में सिर्फ साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को लाभ देने की बात कही गई है… उन्होंने मांग की है कि निगम मंडलों के कर्मचारियों से लेकर अध्यापकों तक को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए…. मांग पूरी नहीं होने पर संगठनों ने बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है।

Facebook



