फसलों को नुकसान के आकलन की कवायद शुरू करें: पालघर कलेक्टर
फसलों को नुकसान के आकलन की कवायद शुरू करें: पालघर कलेक्टर
पालघर, 20 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर के कलेक्टर माणिक गुरसाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से हाल में हुई भारी बारिश की वजह से फसल को हुए नुकसान के आकलन का काम शुरू करने का मंगलवार को निर्देश दिया।
गुरसाल ने प्रभावित किसानों से तहसीलदार, तालुका कृषि अधिकारी, फसल बीमा कंपनी के दफ्तरों में और बैंक में मुआवजे के लिए आवेदन करने को कहा।
जिला कृषि अधीक्षक काशीनाथ तारप्से ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पालघर के 1,45,000 किसानों में सिर्फ 32000 (करीब 22 फीसदी) ही प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के दायरे में आते हैं।
उन्होंने बताया कि बारिश ने वाडा, विक्रमगढ़, पालघर और वसई तालुकाओं में फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश

Facebook



