कैबिनेट मंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी करने और एनकाउंटर की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

कैबिनेट मंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी करने और एनकाउंटर की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 8 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह के विरुद्ध अशोभनीय तथा अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने के मामले में आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है । वायरल वीडियो में एक आदमी कहते दिख रहा है कि”मैं सीधे मोती सिंह का एनकाउंटर करूंगा।” वीडियो में दिख रहा है कि उसके इस कथन पर भीड़ तालियां बजा रही है ।

read more: उप्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ नहीं, ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ है: प्रियंका

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पचास लोगों की भीड़ के बीच एक व्यक्ति प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह के विरुद्ध अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर धमकी देते हुए अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं और अन्य ताली बजा रहे हैं । उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति खुद को सुल्तानपुर जिला निवासी चन्दन यादव बता रहा है ।

read more:BJP समर्थकों पर उंगली उठाने वाले का हाथ काट देंगे, इस राज्य के भाजपा प्रदेशाध…

वीडियो को संज्ञान में लेते हुए चंदन एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना आसपुर देवसरा में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है और अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है ।