‘रुतबा और जलवा तभी बरकरार है, जब तक सरकार है’, सीएम शिवराज की सांसद, विधायक और मंत्रियों को दो टूक

'रुतबा और जलवा तभी बरकरार है, जब तक सरकार है', सीएम शिवराज की सांसद, विधायक और मंत्रियों को दो टूक

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा ने उपचुनाव को लेकर बैठक की। सीएम शिवराज ने दो टूक में बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है। सीएम ने कहा है कि सांसद, विधायक और मंत्रियों का जलवा और रुतबा तभी बरकरार है जब तक सरकार है। 

पढ़ें- रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस

सीएम शिवराज ने नेताओं को नसीहत दी है कि सब भूलकर उपचुनाव के मैदान में उतरे। हार हाल में 27 से 27 सीटों को जीतना है।

पढ़ें- सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया

एक भी सीट कम नहीं आनी चाहिए। सीएम शिवराज के मुताबिक चुनाव में सौ फीसदी नतीजा आना चाहिए।