Women Mobile Restriction: महिलाओं और छात्राओं के लिए स्मार्टफोन बैन… इन गांवों के पंचों का बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होगा नियम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Women Mobile Restriction: महिलाओं और छात्राओं के लिए स्मार्टफोन बैन... इन गांवों के पंचों का बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होगा नियम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 09:05 AM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 09:12 AM IST

Women Mobile Restriction/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जालोर में चौधरी समाज का तुगलकी फरमान
  • 24 गांवों की बहुओं-छात्राओं पर स्मार्टफोन बैन
  • सोशल मीडिया पर बहस तेज

जालोर: Women Mobile Restriction:  राजस्थान के जालोर जिले में सुंधा माता पट्टी के चौधरी समाज के पंचों ने 24 से अधिक गांवों की महिलाओं और छात्राओं के स्मार्टफोन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। समाज का तर्क है कि यह कदम मोबाइल की लत रोकने और बच्चों को अधिक ध्यान देने के लिए उठाया गया है जबकि सरकारें महिलाओं को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं।

बहुओं-छात्राओं पर स्मार्टफोन बैन (Jalore smartphone ban)

Women Mobile Restriction:  समाज की बैठक 21 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सुंधा माता पट्टी के भीनमाल और रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों की बहू-बेटियां स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करेंगी। इसके बजाय उन्हें केवल की-पैड मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति होगी। समाज के अध्यक्ष सुजानाराम चौधरी ने बताया कि यह फैसला पंचों के सुझावों के बाद लिया गया। निर्णय की घोषणा पंच हिम्मताराम ने की। पंचों ने कहा कि यह निर्णय छोटे बच्चों के मोबाइल उपयोग की लत को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।

चौधरी समाज का तुगलकी फरमान (Rajasthan women mobile restriction)

Women Mobile Restriction:  फरमान में गजापुरा, गजीपुरा, पावली, मालवाड़ा, राजपुरा, राजीकावास, खानपुर, आलडी, रोपसी, साविदर, कोड़ी, चितरोडी, कागमाला और अन्य गांवों की महिलाओं और छात्राओं पर स्मार्टफोन उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इसी चौधरी समाज से जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, पूर्व सांसद देवजी एम. पटेल, प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और पूर्व विधायक पूराराम चौधरी जैसे बड़े राजनीतिक नाम जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें

जालोर चौधरी समाज ने महिलाओं और छात्राओं पर स्मार्टफोन बैन (Jalore Smartphone Ban) क्यों लगाया?

A1. समाज का कहना है कि यह कदम मोबाइल की लत को रोकने और बच्चों व युवाओं को पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में ध्यान केंद्रित करने के लिए उठाया गया है।

जालोर चौधरी समाज के स्मार्टफोन प्रतिबंध (Jalore Mobile Ban) में कौन-कौन से गांव शामिल हैं?

A2. इस बैन में गजापुरा, गजीपुरा, पावली, मालवाड़ा, राजपुरा, राजीकावास, खानपुर, आलडी, रोपसी, साविदर, कोड़ी, चितरोडी, कागमाला और अन्य गांव शामिल हैं।

क्या महिलाओं और छात्राओं को किसी तरह के मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति है?

A3. हां, महिलाएं और छात्राएं केवल की-पैड मोबाइल का उपयोग कर सकती हैं, स्मार्टफोन का उपयोग प्रतिबंधित है।