Teacher Protest News: शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन, क्रमोन्नति और वेतन समेत इन मांगों को लेकर प्रदर्शन, अब 25 दिसंबर को राजधानी में महाआंदोलन का ऐलान

Teacher Protest News: शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन, क्रमोन्नति और वेतन समेत इन मांगों को लेकर प्रदर्शन, अब 25 दिसंबर को राजधानी में महाआंदोलन का ऐलान

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 10:00 AM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 10:01 AM IST

Teacher Protest News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हरदा में शिक्षक आंदोलन
  • मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप
  • वेतन और वरिष्ठता की मांग

हरदा: Teacher Protest News:  राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर हरदा जिला मुख्यालय पर अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

हरदा में शिक्षक आंदोलन (Harda teacher protest)

Teacher Protest News:  इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। प्रदर्शन में शिक्षकों ने प्रमुख रूप से मांगें अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए। ई-अटेंडेंस प्रणाली से उत्पन्न हो रही व्यावहारिक समस्याओं का समाधान किया जाए। ई-अटेंडेंस के कारण वेतन भुगतान रोका न जाए। मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को सौंपा गया। इसके साथ ही जिले स्तर की मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम भी अलग से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

25 दिसंबर को करेंगे प्रांतीय महाआंदोलन (Madhya Pradesh teacher strike)

Teacher Protest News:  ज्ञापन में 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नति प्रदान करने, क्रमोन्नति एरियर्स का भुगतान शीघ्र कराने और वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की मांग भी शामिल थी। राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास जाट ने बताया कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने 25 दिसंबर को भोपाल के अंबेडकर पार्क में आयोजित प्रांत स्तरीय महाआंदोलन में हरदा जिले के सैकड़ों शिक्षकों को शामिल होने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें

हरदा में शिक्षक प्रदर्शन (Harda Teacher Protest) क्यों किया गया?

A1. राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर हरदा में अध्यापक संवर्ग ने नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, ई-अटेंडेंस से उत्पन्न समस्याओं और वेतन भुगतान जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

हरदा शिक्षक प्रदर्शन (Harda Teacher Demonstration) में मुख्य मांगें क्या थीं?

A2. मुख्य मांगों में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देना, ई-अटेंडेंस समस्याओं का समाधान, वेतन रोक न होना, 12 और 24 वर्ष सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति और क्रमोन्नति एरियर्स का भुगतान शामिल था।

हरदा शिक्षक आंदोलन (Harda Teacher Movement) के अगले कदम क्या हो सकते हैं?

A3. राज्य शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और 25 दिसंबर को भोपाल में प्रांत स्तरीय महाआंदोलन आयोजित किया जाएगा।