नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में सौतेला बाप चढ़ा पुलिस के हत्थे, कार्रवाई जारी

नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में सौतेला बाप चढ़ा पुलिस के हत्थे, कार्रवाई जारी

  •  
  • Publish Date - October 26, 2020 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

महोबा: महोबा जिले के एक कस्बे में पिछले साल अपनी सौतेली नाबालिग बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सितंबर 2019 में अजहर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में अपनी 16 साल की सौतेली बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

Read More: दशहरा पर्व के कार्यक्रम से लौट रही युवतियों से छेड़छाड़, एक नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां ने दूसरा विवाह कर लिया था और अपनी नाबालिग बेटी को लेकर पति के साथ उसके घर में रहती है। पिछले साल सितंबर माह में जब घर में सौतेली बेटी अकेली थी, तब उसके सौतेले पिता ने उससे बलात्कार किया था।

Read More: आस्ट्रेलिया दौरे के लिए राहित शर्मा को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, ये खिलाड़ी होंगे शामिल

एसपी ने बताया कि घटना के समय पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी। रविवार को यह मामला दोबारा उनके सामने आया तो तुरन्त मुकदमा दर्ज करवाकर आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पीड़िता का महिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश