संयुक्त थिएटर कमान बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं : लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती

संयुक्त थिएटर कमान बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं : लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती

संयुक्त थिएटर कमान बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं : लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: January 23, 2021 7:01 pm IST

पुणे, 23 जनवरी (भाषा) नवनियुक्त उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने शनिवार को कहा कि तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए सशस्त्र बल ‘‘संयुक्त थिएटर कमान’’ बनाने की दिशा में प्रगतिशील कदम उठा रहे हैं।

दक्षिणी कमान के निवर्तमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती 31 जनवरी को सेना के उपाध्यक्ष पद का कार्य भार संभालेंगे । वह लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी का स्थान लेंगे, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मोहंती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एकीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। अभी, हम सभी विभिन्न डोमेन में काम करते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने संसाधनों का समन्वय करते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि संयुक्त थिएटर कमान बनने पर योजना, प्रशिक्षण और संचालन के मामले में समन्वय बढ़ेगा।

भाषा

रंजन नीरज

नीरज


लेखक के बारे में