डिंडौरी के SBI में चोरों का धावा,सुरंग बनाकर ले गए 5 कंप्यूटर और CCTV

डिंडौरी के SBI में चोरों का धावा,सुरंग बनाकर ले गए 5 कंप्यूटर और CCTV

  •  
  • Publish Date - January 1, 2018 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मध्यप्रदेश के डिंडौरी में चोरो ने एसबीआई बैंक पर धावा बोलते हुए 5 कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरे ले उड़े. चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार में सुरंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में दोहरे हत्याकांड से दहशत, कारोबारी दंपति की गोली मारकर हत्या

      

ये भी पढ़ें- कोस्टा रिका के पहाड़ी इलाके में विमान हादसा, 12 लोगों की मौत

      

आपको बता दें ये बैंक समनापुर थाना के स्कूल ग्राउंड में स्थित है. बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.  

ये भी पढ़ें- रायपुर के चोर बेहद चौकन्ने, SBI के 27 लॉकर काट ले गए

आपको बता दें बीते साल 2017 में चोरों ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़़ के कई एसबीआई बैंक को निशाना बनाया है.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24