कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, मास्क न लगाने पर 5 दुकानें सील, 27 लोगों पर ठोका जुर्माना

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, मास्क न लगाने पर 5 दुकानें सील, 27 लोगों पर ठोका जुर्माना

  •  
  • Publish Date - July 14, 2020 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल। सरकार द्वारा सख्ती के निर्देश दिए जाने के बाद अब कोरोना की गाइडलाइन पालन न करने पर कार्रवाई में तेजी कर दी गई है। इसी कड़ी में मास्क न लगाने पर 5 दुकानें सील कर दी गई हैं। ये सभी दुकानें अब 3​ दिन तक के लिए सील की गई हैं। बैरागढ़ में प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 798 कोरोना मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19 ह…

इनके अलावा 27 लोगों के खिलाफ स्पॉट फाइन भी किया गया है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा हर रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है, वहीं अन्य दिनों में पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं करने का फैसला किया गया है, लेकिन कोरोना की गाइड लाइन पालन न करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान की स्थिति पर बोले सिंधिया , कांग्रेस में काबिलियत के लिए ज…