सनी लियोनी ने विक्रम भट्ट के साथ शूटिंग शुरू की

सनी लियोनी ने विक्रम भट्ट के साथ शूटिंग शुरू की

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अपने नये प्रोजेक्ट ‘अनामिका’ को लेकर शूटिंग शुरू कर दी है।

विक्रम भट्ट इसका निर्देशन कर रहे हैं। अभिनेत्री और फिल्मकार पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ‘अनामिका’ फिल्म है या वेब सीरीज।

लियोनी (39) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमे वह ‘अनामिका’ के सेट पर क्लेपबोर्ड पकड़े हुईं हैं।

उन्होंने कहा, ‘ सतनाम… एक नए काम की शुरुआत हो रही है और मेरा लॉकडाउन खत्म हो रहा है। विक्रम भट्ट के साथ एक नए सफर की शुरुआत है। ‘

कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद यह लियोनी का पहला प्रोजेक्ट है, जिसकी शूटिंग शुरू हुई।

कोरोना वायरस से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर वह मई में परिवार को साथ लास एंजलिस चली गई थीं।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश