मप्र: अब शाजापुर में भड़की हिंसा, SDM को घेरकर पीटने के साथ गाड़ी में की तोड़फोड़
मप्र: अब शाजापुर में भड़की हिंसा, SDM को घेरकर पीटने के साथ गाड़ी में की तोड़फोड़
शाजापुर में किसानों ने कृषि उपज मंडी और उसके सामने NH-3 पर जमकर हंगामा किया. और पुलिस पर पथराव कर दिया. किसानों ने MPEB के एक ट्रक, पुलिसवालों और मीडियाकर्मियों की 3 बाइक में आग लगा दी. हिंसक भीड़ की गिरफ्त में आए SDM राजेश यादव और 2 मीडियाकर्मियों से भी किसानों ने मारपीट की. उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. SP मोनिका शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ उपद्रवियों पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. फिलहाल शहर में एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है.
बता दें कि गुरुवार से सरकार के निर्देश पर कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी शुरू हुई थी. कई किसान अपना प्याज बेचने मंडी पहुंचे थे. तभी अचानक किसानों का एक समूह कृषि उपजा मंडी पहुंचा और हड़ताल जारी रहने तक प्याज की खरीदी बंद करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.

Facebook



