406 बस और ट्रकों का पंजीयन सस्पेंड, परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
406 बस और ट्रकों का पंजीयन सस्पेंड, परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
कोरिया में परिवहन विभाग ने बकाया टैक्स वसूलने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 406 बस और ट्रकों के पंजीयन का निलंबन कर दिया है. परिवहन विभाग के इस कार्रवाई से ट्रक और बस मालिकों में हड़कंप मच गया है. आपको बतादें कोरिया जिले में 13 करोड़ 8 लाख 86 हजार रुपए का टैक्स बकाया है.
ये भी पढ़ें- कवर्धा में चिल्फी घाटी के पास अनियंत्रित बस पलटी, 2 की मौत 8 घायल


ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के बजट सत्र का चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत टेक्स जम करना था, जो नहीं पाया था लिहाजा परिवहन विभाग ने सख्ती बरतते हुए ट्रक और बसों के पंजीयन को निलंबित कर दिया है. वहीं बस और ट्रक संचालक परिवहन विभाग के इस कार्रवाई का विरोध कर रहे है. परिहन विभाग मोटर यान अधिनियम के तहत की ये कार्रवाई की है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



