तापसी पन्नू ने अपनी निर्माण कम्पनी के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म की घोषणा की

तापसी पन्नू ने अपनी निर्माण कम्पनी के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म की घोषणा की

तापसी पन्नू ने अपनी निर्माण कम्पनी के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: July 15, 2021 12:58 pm IST

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बृहस्पतिवार को अपनी निर्माण कंपनी ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म “ब्लर” की घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे जिन्होंने इससे पहले “बीए पास” और “सेक्शन 375” जैसी फिल्में बनाई हैं।

“ब्लर” एक थ्रिलर फिल्म होगी और इसमें पन्नू मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म को 2022 में रिलीज करने की योजना है। ट्विटर पर फिल्म के रिलीज की घोषण करते हुए पन्नू ने कहा कि इस परियोजना के निर्माण में जी स्टूडियोज और एकेलोन प्रोडक्शंस भी शामिल हैं।

बहल ने पवन सोनी के साथ मिलकर “ब्लर” की कहानी लिखी है। परम गिल और कबीर लाल सह निर्माता हैं। “पिंक”, “मुल्क”, “मनमर्जियां” और “थप्पड़” जैसी फिल्मों से प्रशंसा बटोर चुकी पन्नू ने निर्माता प्रांजल खांधदिया के साथ मिलकर ‘आउटसाइडर फिल्म्स’ की शुरुआत की है।

 ⁠

तापसी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छे से पता था कि मैं निर्देशन नहीं कर सकती। निर्माण कार्य कुछ ऐसा था, जो मुझे लगा में कर पाऊंगी। एक अभिनेता के तौर मुझे अभिनय करना पसंद हैं और जब मैं सेट पर होती हूं तो किसी और चीज़ पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर सकती। इसलिए मैंने सोचा था कि जब मुझे कोई निर्माण कार्य संभालने के लिए उपयुक्त शख्स मिल जाएगा, जिस पर भरोसा करके मैं अपने अभिनय पर ध्यान दे सकूं, तब निर्माण कम्पनी की शुरुआत करूंगी। और फिर प्रांजल मुझे मिले।’’

खांधदिया, “सुपर 30” और “पीकू” जैसी फिल्मों से निर्माता के रूप में जुड़े रहे हैं। वह पन्नू की आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के भी निर्माता हैं। अभिनेत्री ने कहा कि एक निर्माता के रूप में यह अपनी क्षमताओं को विस्तार देने के लिए उत्साहित हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में