ताज महल का दीदार 16 जून से फिर कर पाएंगे लोग
ताज महल का दीदार 16 जून से फिर कर पाएंगे लोग
आगरा(उप्र),14 जून (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीने से बंद ताजमहल और केंद्र द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को 16 जून को फिर से खोल दिया जाएगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आगुंतक प्रवेश के लिए टिकट ऑनलाइन ले सकेंगे और स्मारकों पर टिकट नहीं मिलेगी।
भाषा निहारिका सुभाष
सुभाष

Facebook



