स्कूल में आराम फरमाते टीचर का वीडियो वायरल, प्रशासन के भी उड़े होश

स्कूल में आराम फरमाते टीचर का वीडियो वायरल, प्रशासन के भी उड़े होश

स्कूल में आराम फरमाते टीचर का वीडियो वायरल, प्रशासन के भी उड़े होश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 6, 2019 7:25 am IST

सागर। मध्यप्रदेश के स्कूलों की बदहाली का हाल क्या है इसका जीता जागता उदहारण है। सागर के स्कूल का यह वायरल वीडियो। जहां एक शिक्षक के सोने से परेशान उन्हीं के साथी शिक्षक ने वीडियो बना कर अपने अधिकारियों को शिकायत भेजी है।

ये भी पढ़ें –लालू के मित्र और जदयू विधायक ने दी यादव परिवार को मंच से सलाह,अब तेजस्वी 

दरअसल मामला सागर के सानौधा के शासकीय माध्यमिक शाला का है जहां एक शिक्षक ज्यादातर सोते ही रहते हैं। उनकी ये हरकत उनके एक साथी शिक्षक को पसंद नहीं आई जिसके चलते उन्होंने इसका सबूत शासन को भेज दिया। स्कूल की कुर्सियों को अपना बिछौना बनाकर आराम से सो रहे है इस शिक्षक का नाम अभिलाष मिश्रा है जो सानौधा माध्यमिक शाला के संस्कृत शिक्षक हैं।

 ⁠

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6uSIsSnlHh4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

बता दें कि उनका ये वीडियो एक दो दिन का नहीं है बल्कि कई दिनों के हैं जिसमें वे अलग अलग कपड़ों और अंदाज में सोते दिख रहे हैं । उनके ही एक साथी शिक्षक गोकुल सुर्यवंशी ने अपने मोबाइल से उनकी ये तस्वीरें कैद की है जिसके बाद आप अँदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षक अभिलाष मिश्रा किस तरह का बच्चों का भविष्य बनाने में जुटे हैं । इतना ही नहीं अपने एक वीडियों में वे ये भी कहते दिख रहे हैं कि जब दूसरे शिक्षक सोते हैं तो उनके सोने में क्या हर्ज है।

ये भी पढ़ें –ऐतिहासिक धरोहर में शुमार शिवलिंगअचानक गायब, पुलिस को शंका नक्सली करतूत

इस वीडियो को बनाने वाले शिक्षक गोकुल सूर्यवंशी का कहना है कि उनसे ये बर्दास्त नहीं होता कि शिक्षक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व के लोग बच्चों का इस तरह से भविष्य खराब करें इसलिए उऩ्होंने ये वीडियो बनाये हैं । उनका कहना है कि करीब दो साल के स्कूल के उऩके कार्यकाल में ये शिक्षक ज्यादातर सोते ही रहे या स्कूल के पहले ही घूमने निकल जाते थे । वहीं जब शिक्षक अभिलाष मिश्रा से उनके स्कूल में सोने के बारे में पूछा तो उऩका कहना है कि वे बीमारी की वजह से कुछ समय सोये है। वहीं उन्होंने गोकुल सुर्यवंशी पर दुर्भावना से वीडियो बनाने के आरोप जड़ दिये । अभिलाष मिश्रा का लगातार स्कूल के समय में सोना एक बानगी है । यहां के एक दो शिक्षकों को छोड़कर बाकी शिक्षक भी समय से स्कूल नहीं पहुंचते । ऐसे में ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था का भगवान ही मालिक है ।इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक पर लगे आरोपो की जांच कर दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की बात कही है।


लेखक के बारे में