तेदेपा ने पी. लक्ष्मी को तिरुपति लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया

तेदेपा ने पी. लक्ष्मी को तिरुपति लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया

तेदेपा ने पी. लक्ष्मी को तिरुपति लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: November 16, 2020 4:13 pm IST

अमरावती, 16 नवम्बर (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पी. लक्ष्मी को तिरुपति (सुरक्षित) लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान अपनी पसंद की घोषणा की।

उन्होंने उनसे लक्ष्मी की जीत के लिए काम करने की अपील की जो पिछले साल कांग्रेस से तेदेपा में शामिल हुई थीं।

 ⁠

वाईएसआर कांग्रेस सांसद बी दुर्गा प्रसाद का गत सितंबर में कोविड-19 से निधन होने के चलते तिरुपति सीट के लिए उपचुनाव कराना जरूरी हो गया है।

हालांकि अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन तेदेपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

संभावना है कि सत्तारूढ़ पार्टी दिवंगत सांसद के परिजन को मैदान में उतारेगी और औपचारिक घोषणा कुछ दिनों में होने की उम्मीद है।

भाजपा भी चुनावी मैदान में कूद रही है और तिरुपति पर जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी जिसका उसने एक बार संसद में प्रतिनिधित्व किया था।

अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना भाजपा का समर्थन करेगी।

भाषा. अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में