तेलुगु फिल्मों के अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण कोविड-19 से संक्रमित

तेलुगु फिल्मों के अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण कोविड-19 से संक्रमित

तेलुगु फिल्मों के अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण कोविड-19 से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: April 16, 2021 12:32 pm IST

अमरावती, 16 अप्रैल (भाषा) तेलुगु फिल्मों के अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख के. पवन कल्याण कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। यह जानकारी शुक्रवार को उनके राजनीतिक सचिव पी. हरिप्रसाद ने दी।

हरिप्रसाद ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कल्याण पर उनके निजी चिकित्सक नजर रखे हुए हैं, साथ ही अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम भी उनकी निगरानी कर रही है। उनके फेफड़े में दिक्कत है और उन्हें बुखार भी आ रहा है। लेकिन उनकी हालत स्थिर है।’’

कल्याण तिरूपति में तीन अप्रैल को उपचुनावों से लौटने के बाद हैदराबाद के बाहर स्थित अपने फार्म हाउस में गृह पृथक-वास में रहे।

 ⁠

शुरुआत की जांच में कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन उन्हें हल्का बुखार और बदन दर्द बना रहा।

हरिप्रसाद ने कहा, ‘‘दूसरी जांच में वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।’’

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में