मप्र में स्वाइन फ्लू और डेंगू से गई दो जान

मप्र में स्वाइन फ्लू और डेंगू से गई दो जान

मप्र में स्वाइन फ्लू और डेंगू से गई दो जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 23, 2017 4:08 am IST

मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू और डेंगू के कहर से मौतों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को फिर से स्वाइन फलू और डेंगू ने दो जानें और ले ली। इससे पहले सोमवार को डेंगू से पीड़ित एक महिला की मौत हुई थी। वहीं मंगलवार को एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई थी। इधर मंगलवार को ही स्वाइन फलू से एक और मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भोपाल में अब तक डेंगू के 14 जबकि प्रदेश में 88 मरीज मिल चुके हैं। वहीं स्वाइल फलू से प्रदेश में छह मौत हो चुकी हैं। 

 

 ⁠

लेखक के बारे में