प्रदेश में जल्द बस चलने की उम्मीद नहीं, टैक्स माफी के बाद भी बस चलाने राजी नहीं बस मालिक | The bus is not expected to run soon in the state, the bus owner is not ready to run the bus even after tax apology

प्रदेश में जल्द बस चलने की उम्मीद नहीं, टैक्स माफी के बाद भी बस चलाने राजी नहीं बस मालिक

प्रदेश में जल्द बस चलने की उम्मीद नहीं, टैक्स माफी के बाद भी बस चलाने राजी नहीं बस मालिक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : August 26, 2020/5:12 pm IST

रायपुर। राज्य सरकार ने बस मालिकों का सितंबर और अक्टूबर माह का टैक्स माफ कर दिया है। इस मामले में परिवहन मंत्री मो.अकबर ने कहा है कि जो बस मालिक ड्राइवर, कंडक्टर सहित अपने पूरे स्टाफ को हर महीने पेमेंट देने का प्रमाण पत्र पेश करेगा उन्ही को यह छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ को दी चौथी रैंक, निर्यात की तैयारियों के हिसाब से देश में राज्यों की रैंकि…

वहीं बस मालिक सशर्त टैक्स छूट के लिए भी तैयार नहीं हैं, बस मालिकों के अनुसार 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक बस नहीं चलाएंगे।

ये भी पढ़ें: सीरियल किलर उदयन दास को आजीवन कारावास, गर्लफ्रेंड और माता-पिता की ह…