राजधानी में शादी को लेकर नहीं मिलेगी अनुमति, कलेक्टर ने दिए निर्देश, 22 के बाद शुरू होने वाले हैं शादियों के मुहूर्त

राजधानी में शादी को लेकर नहीं मिलेगी अनुमति, कलेक्टर ने दिए निर्देश, 22 के बाद शुरू होने वाले हैं शादियों के मुहूर्त

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में शादी को लेकर अनुमति नहीं मिलेगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने सभी एसडीएम से अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए हैं। बता दें 22 अप्रैल से आने वाले महीनों में शादियों के कई मुहूर्त हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जनता से अपील की है कि शादियों के मुहूर्त को आगे बढ़ाएं। 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 2 लाख 59 हजार से …

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 12 हजार 895 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 79 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 6 हजार 836 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

पढ़ें- नेत्रहीन मां के साथ चल रहा बच्चा ट्रैक पर गिरा, साम…

प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हजार 558 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 636 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।

पढ़ें- प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 10 हजार रेमडेसिविर …

प्रदेश में अब तक 4 लाख 20 हज़ार 977 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 41 हजार 783 मरीज स्वस्थ हुए हैं।