मुंबई सिटी एफसी ने मिडफील्डर ब्रैंडन फर्नांडिस के साथ करार किया

मुंबई सिटी एफसी ने मिडफील्डर ब्रैंडन फर्नांडिस के साथ करार किया

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 03:48 PM IST

मुंबई, एक जून (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को भारत के मिडफील्डर ब्रैंडन फर्नांडिस के साथ तीन साल का अनुबंध किया, जो 2015 में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की इस टीम के साथ संक्षिप्त समय बिताने के बाद वापसी कर रहे हैं।

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके बाद सात साल तक एफसी गोवा का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने एफसी गोवा के लिए 130 मैचों में 17 गोल किए।

इस दौरान गोवा की टीम ने 2019-20 में आईएसएल लीग शील्ड जीती । उन्होंने टीम को क्रमशः 2019 और 2021 में इंडियन सुपर कप और डूरंड कप जीतने में भी मदद की।

गोवा के इस खिलाड़ी ने करार पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘‘मैं मुंबई सिटी एफसी में वापसी करके खुश हूं। यह भारतीय फुटबॉल के शीर्ष क्लबों में से एक है। यह मेरे करियर में एक नयी और रोमांचक चुनौती पेश करेगा।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत