प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की होगी आपूर्ति, सांसद सिंधिया ने उठाया बीड़ा | 10 thousand Remedisvir injections will be supplied in different hospitals of the state

प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की होगी आपूर्ति, सांसद सिंधिया ने उठाया बीड़ा

प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की होगी आपूर्ति, सांसद सिंधिया ने उठाया बीड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : April 20, 2021/4:10 am IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करेंगे। प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों  में इंजेक्शन पहुंचाएंगे। 30 अप्रैल तक अस्पतालों में इंजेक्शन की आपूर्ति कराएंगे। 

पढे़ं- रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी, अधीक्षक के पद से हटते …

कोरोना मरीजों के जल्द रिकवरी में रेमडेसिविर इंजेक्शन कारगर साबित हो रहा है। इसलिए इसकी कालाबाजारी भी तेज हो गई है। इंसानियत और मानवता के दुश्मन ‘दलाल गैंग’ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में जुट गए हैं।

पढ़ें- वैक्सीन निर्माता कंपनियों के साथ PM मोदी आज करेंगे …

करीब साढ़े तीन हजार के इंजेक्शन को 20-20 हजार रुपए तक बेचने की शिकायत है। 

पढ़ें- अंतागढ़ में पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़, मौके से 303 …

इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है। कालाबाजारी के कारण जरुरतमंद मरीजों के लिए इंजेक्शन की कमी हो गई है। इसलिए अब सांसद सिंधिया ने अस्पतालों में 10 हजार इंजेक्शन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।