चरम पर आरटीओ का भ्रष्टाचार, विदेशी पर्यटकों को जारी किया लाइसेंस

चरम पर आरटीओ का भ्रष्टाचार, विदेशी पर्यटकों को जारी किया लाइसेंस

चरम पर आरटीओ का भ्रष्टाचार, विदेशी पर्यटकों को जारी किया लाइसेंस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: December 13, 2017 11:10 am IST

कोरबा परिवहन विभाग अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है और इस बार विभाग पर विदेशी नागरिकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में जमकर गड़बड़ी करने के आरोप लगे हैं। दरअसल कोरबा के रहने वाले जितेंद्र साहू ने आरटीआई से जानकारी मांगी कि जिले में कितने विदेशी लोगों के नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए और उन्होंने कौन कौन से दस्तावेज जमा किए हैं ऐसे में विभाग ने 58 लोगों की सूची आरटीआई के तहत दी, आरटीआई से मिले दस्तावेज में लाइसेंस निर्माण में जमकर गड़बड़ी किए जाने का खुलासा हुआ है क्योंकि विदेशी लाइसेंस जारी करते समय विदेशी नागरिकों को अपना स्थाई पता देना होता है मगर जारी लाइसेंसों में कोरबा के पते को ही स्थाई पता मान ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया गया है।

देखिए बैंक में हुई चोरी का लाइव वीडियो…

गंभीर बात तो यह कि विदेशी नागरिकों को वीजा छह माह या 1 साल का ही जारी किया गया है जबकि कोरबा परिवहन विभाग ने इनके नाम पर 20 सालों का ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया है जिसे नियम विरुद्ध बता आरटीआई कार्यकर्ता ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विदेशी नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वीजा, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, स्थाई पता समेत कई दस्तावेज जमा कराने होते हैं मगर परिवहन विभाग में आरटीआई में मांगी जानकारी के तहत इन सब दस्तावेजों को देने में असमर्थता जताई है इधर शिकायत के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि संबंधित फाइल मिल नहीं रही है जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और फाइल मिलने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा की जारी लाइसेंसों में नियम का पालन किया गया है या नहीं।

 ⁠

चुनावी जंग के बाद देखिए कैसे मिले मोदी-मनमोहन, राहुल-रविशंकर

जिला परिवहन अधिकारी हेमन्त कश्यप ने बताया कि शिकायत मिली है, फाइल ढूढं रहे है, मिलने पर जांच करेंगे फिर इसका खुलासा हो सकेगा की नियमों का पालन हुआ है या नहीं। कोरबा के अलग-अलग संयंत्रों में विदेशी अफसर एवं नागरिकों का आना जाना लगा रहता है जो कि लंबे समय यहां रहकर अपनी सेवा देते हैं ऐसे में उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता भी पड़ती है इस कारण परिवहन विभाग कोरबा के द्वारा विदेशी नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए हैं मगर नियमों को ताक पर रखकर ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी करना कई सवाल खड़े करता है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में