एमपी कांग्रेस में 60 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों की खतरे में टिकट

एमपी कांग्रेस में 60 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों की खतरे में टिकट

एमपी कांग्रेस में 60 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों की खतरे में टिकट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: March 6, 2018 10:34 am IST

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के नए फॉर्मूले से कई बुजुर्ग कांग्रेसी नेताओं को मायूसी हाथ लगी है। साठ की उम्र पार कर चुके ऐसे बुजुर्ग कांग्रेसियों को अब टिकट नहीं मिलेगा जिसके कारण विधानसभा जाने का उनका सपना भी अब चकनाचूर हो गया है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में पैर जमाने की कोशिश में माओवादी, मंडला में सरगर्मी तेज

 ⁠

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कुपोषण ने 3 माह में ली 11 हजार से ज्यादा बच्चों की जान

बात यदि जबलपुर की करें तो इस नए फार्मूले में जो नेता फिट बैठ रहे हैं उनमे पूर्व विधायक ठाकुर सोबरन सिंह, वारिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा, पूर्व विधायक नरेश सराफ, चमन श्रीवास्तव, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विष्णु शंकर पटेल, पीसीसी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लखन घंघौरिया, बाबूशंकर सोनकर और रमेश चौधरी सहित कई ऐसे नेता हैं जिनके चुनाव लड़ने के सपने पर पार्टी ने पानी फेर दिया है। हालांकि पार्टी का मानना है कि ऐसे फैसले से युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा जिससे पार्टी को फायदा होगा। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में