खाना लेट परोसने से ढाबा संचालक को कुचला जीप से

खाना लेट परोसने से ढाबा संचालक को कुचला जीप से

  •  
  • Publish Date - December 26, 2017 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

किसी इंसान को मौत के घाट कोई इसलिए उतार देता है कि उसने खाना लेट से परोसा सुनकर बड़ा अजीब लगता है. लेकिन बीती रात बिलासपुर रोड में एक ढाबा संचालक की हत्या जीप से रौंदकर कर सिर्फ इसी वजह से की गयी.मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुज्जफरपुर के रहने वाले किशोर तिवारी पिछले कई सालों से तरपोंगी में ढ़ाबा चलाता था. देर रात करीब डेढ़ बजे  सड्डू के रहने वाला भागवत वर्मा ढाबे में पहुंचा और खाने का आर्डर किया लेकिन देर रात होने की वजह से आर्डर में थोड़ी देरी हो गयी।

 ये भी पढ़े – सरकारी हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग,बड़ा हादसा टला

शराब में धुत  व्यक्ति पहले  ढाबा संचालक को जल्द से जल्द खाना लाने कहता है उसके बाद लेट होने पर गाली-गलौच शुरू करता है। दोनों के बीच  कहा सुनी आगे बढ़ी, तो ढाबा संचालक को ढाबे से बाहर निकालकर अपनी जीप के नीचे रौंद दिया।इस घटना से  मौके पर ही संचालक की मौत हो गयी। मृतक किशोर बिहार के मुज्जफरपुर स्थित नरौली थाने के मुशलहरी गांव का रहने वाला था.ढाबा के कर्मचारी उमाशंकर सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जीप भी जब्ती कर ली है.