Karua gurjar
Action on dacoit karua gurjar: मुरैना। जिले से बड़ी खबर आई है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान की फटकार के बाद डकैत करुआ गुर्जर के मकान पर बुलडोजर चल गया है। दरअसल, सीएम ने IG राजेश चावला और SP आशुतोष बागरी को फटकार लगाते हुए कहा था कि जल्द से जल्द डकैत गुड्डा गुर्जर का सफाया करो वरना कार्रवाई होगी। सीएम के इस निर्देश के बाद बाद ADG और चंबल IG राजेश चावला ने बैठक बुलाई जिसमें श्योपुर और मुरैना के कई थाना प्रभारी भी शामिल हुए। साथ ही श्योपुर के SP आलोक कुमार सिंह भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गई। जिसके तहत डकैत करुआ गुर्जर के मकान पर बुलडोजर चला दी गई। बता दें कि डकैत करुआ गुड्डा गुर्जर का सक्रिय सदस्य था। जिसने 15 दिन पहले पुलिस पर फायरिंग भी की थी। पुलिस की ये कार्रवाई अवैध तरीके से बने करुआ गुर्जर के मकान पर हुई है। जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में मकान को जमींदोज कर दिया गया है। ये पूरा मामला नूराबाद थाना इलाके के लोहागढ़ गांव का है।