महासमुंद जिले में आज रात से लागू होगा लॉकडाउन, किसे मिलेगी अनुमति किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध.. देखिए

महासमुंद जिले में आज रात से लागू होगा लॉकडाउन, किसे मिलेगी अनुमति किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध.. देखिए

महासमुंद जिले में आज रात से लागू होगा लॉकडाउन, किसे मिलेगी अनुमति किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध.. देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: September 23, 2020 11:09 am IST

महासमुंद। कलेक्टर ने बढ़ते कोविड-19 प्रकरणों की रोकथाम एवं चेन को तोड़ने के लिए सम्पूर्ण महासमुंद जिला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है । यह आदेश आज मध्यरात्रि से 30 सिंतबर की मध्य रात्रि तक प्रभावशील रहेगा । उपरोक्त अवधि में महासमुंद जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेगी। इस अवधि में केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खोलने की अनुमति रहेगी ।

ये भी पढ़ें: नोटिस के बावजूद NHM कर्मचारियों के इस्तीफों का दौर जारी, अंबिकापुर में 250 सुकमा में 120 ने दिया

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस को ध्यान में रखते हुवे कोरोना वायरस की रोकथाम एवं चेन को तोड़ने हेतु चेम्बर आफ कामर्स महासमुन्द एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों, नगरीय निकाय, जिला एवं जनपद पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा महासमुन्द जिले में सम्पूर्ण लाॅक डाउन करने के लिए कलेक्टर को लिखित आवेदन प्रस्तुत किये थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने किया सरकारी अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा, कहा- सर…

मरीज एवं मेडिकल दुकान संचालक दवाओं की होम डिलीवरी व्यवस्था को प्राथमिकता दिया जाएगा। सभी अस्पताल (शासकीय, निजी) पूर्व संचालित रहेंगे। पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहनों व शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, मेडिकल इमरजेन्सी से संबंधित निजी वाहन, एम्बुलेंस तथा एल.पी.जी. परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहनों, विधिमान्य ई-पास धारी, एडमिट कार्ड, काॅल लेटर दिखाने वाले परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, परिचय पत्र दिखाने पर मीडिया कर्मी, प्रेस वाहन, न्यूज पेपर हाॅकर, दुग्ध वाहन तथा छत्तीसगढ़ में नहीं रूकते हुए अन्य राज्य से सीधे अन्य राज्य जाने वाले वाहन को पी.ओ.एल. प्रदान किया जाएगा अन्य सभी वाहनों हेतु पी.ओ.एल. प्रदान करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया को जानकारी देते हुवे कलेक्टर ने लोगों से इसका पालन करने की अपील की ।

ये भी पढ़ें: कोविड-19 : निर्धारित से अधिक शुल्क लेने वाले अस्पतालों को मिली इलाज…

महासमुंद जिले में मई 2020 से लेकर अभी तक 2185 कोरोना पाॅजिटिव केस पाये गये हैं । जिनमें से 1091 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर चले गये हैं और 1065 मरीजों का इलाज चल रहा है एवं 29 लोगों की मौत हो चुकी है । यहां प्रतिदिन औसतन 100 मरीज मिल रहे हैं ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com