Election Commissioners : आज लग सकती है चुनाव आयुक्तों के नाम पर मुहर, पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक
Election Commissioners Latest News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चुनाव समिति की सिफारिश के आधार पर चुनाव आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति करेंगी।
Election Commission bans former Telangana CM KCR
Election Commissioners Latest News : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद अब चुनाव आयुक्त के दोनों पद खाली हैं। 14 फरवरी को अनूप चंद्र पांडे चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हो गए। इसके बाद अरुण गोयल ने भी चुनाव आयुक्त पद से इस्तीफा दे दिया। तब से आयोग में ये दोनों पद खाली पड़े हैं। चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले तीन सदस्यीय उच्चतरीय चयन मंडल की बैठक आज होनी है।
Election Commissioners Latest News : इस बैठक में चुनाव आयुक्तों के नामों पर मुहर लग सकती है। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चुनाव समिति की सिफारिश के आधार पर चुनाव आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति करेंगी। बता दें कि चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी इसके सदस्य हैं। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जायेगी।
ऐसी का चर्चा है कि चयन मंडल दो चुनाव आयुक्तों के चयन पर चर्चा करेगा। उम्मीद है कि चयन होने के बाद दोनों को शपथ दिलाने में भी कोई देरी नहीं होगी। मुमकिन है कि 15 या फिर 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो जाए। चुनाव आयोग के चयन के लिए तैयार किए गए पूल में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नामों की चर्चा हो रही है। फाइनल फैसला पीएम मोदी की कमेटी की बैठक के बाद ही सामने आ सकता है।

Facebook



