टूट रहा शिक्षकों का सब्र! मांगों को लेकर प्रदेश के सभी ​जिलों में कलेक्टर्स को ज्ञापन सौंपेगा शिक्षक संघ | The patience of teachers is falling apart! Teachers' union will submit memorandum to collector

टूट रहा शिक्षकों का सब्र! मांगों को लेकर प्रदेश के सभी ​जिलों में कलेक्टर्स को ज्ञापन सौंपेगा शिक्षक संघ

टूट रहा शिक्षकों का सब्र! मांगों को लेकर प्रदेश के सभी ​जिलों में कलेक्टर्स को ज्ञापन सौंपेगा शिक्षक संघ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : February 19, 2021/8:13 am IST

भोपाल। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे अतिथि शिक्षकों का सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है… अतिथि शिक्षकों ने अब प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है… मध्य प्रदेश संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ शुक्रवार को प्रदेेश के सभी जिलों में कलेक्टर्स को ज्ञापन सौंपेगा।

ये भी पढ़ें: गेहूं उपार्जन की पंजीयन तारीख बढ़ी, किसान 25 फरवरी तक करा सकेंगे पंजीयन

ज्ञापन के जरिए कहा जाएगा कि अगर अभी भी सुनवाई नहीं होगी… तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा… आपको बता दें अतिथि शिक्षक छह सूत्रीय मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं… इसमें मुख्य रूप से 12 महीने का सेवाकाल, स्थाई और मासिक वेतन के साथ खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों को एडजस्ट करने की मांगें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया बंद का आह्वान, वीडियो जारी कर कमलन…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/esgKTELs4UQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>