गेहूं उपार्जन की पंजीयन तारीख बढ़ी, किसान 25 फरवरी तक करा सकेंगे पंजीयन | Registration date for wheat procurement extended, farmers will be able to register till February 25

गेहूं उपार्जन की पंजीयन तारीख बढ़ी, किसान 25 फरवरी तक करा सकेंगे पंजीयन

गेहूं उपार्जन की पंजीयन तारीख बढ़ी, किसान 25 फरवरी तक करा सकेंगे पंजीयन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : February 19, 2021/7:58 am IST

भोपाल। गेहूं उपार्जन को लेकर पंजीयन की तारीख बढ़ा दी गई है, सरकार ने 25 फरवरी तक पंजीयन कराने की तारीख बढ़ाने का ऐलान किया है। पहले सरकार ने 20 फरवरी तक ही पंजीयन की तारीख निर्धारित की थी।

ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया बंद का आह्वान, वीडियो जारी कर कमलनाथ ने आम लोगों से मांगा समर्थन

समर्थन मूल्य पर गेहूं व चने के उपार्जन के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। पंजीयन के दौरान किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन पोर्टल पर जहां एक पंजीयन के लिए पांच मिनट का समय लगता था, वहीं सर्वर की गति धीमी होने पर आधे घंटे तक का समय लग रहा है। जिसे देखते हुए पंजीयन की तारीख बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें: ‘कंगना जैसी नाचने गाने वाली महिला ने किसानों के स्वाभिमान को ठेस पह…

वर्तमान में शासन ने समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। गत सीजन में जिन किसानों ने पंजीयन कराया था उन्हें नवीनीकरण कराना होगा। खरीदी के लिए करीब 90 केंद्र बनाए गए हैं। शासन के निर्देशों के अनुसार समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सीधी बस हादसे में एक और शव मिला, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑ…