देवास नोट प्रेस में सौ रुपए की नोट की छपाई बंद..
देवास नोट प्रेस में सौ रुपए की नोट की छपाई बंद..
पिछले साल नवंबर में हुई नोटबंदी के बाद से देवास की प्रेस यानि बैंक नोट प्रेस BNP में युद्धस्तर पर पांच सौ रुपए के नए नोट छापे जा रहे हैं. इस दौरान सौ के भी नोट छप रहे थे लेकिन अब सौ रुपए के नए नोट छापना बंद कर दिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो सौ और 50 के नए नोट नई डिजाइन के साथ छापे जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक सौ रुपए के एस समय प्रचलित नोट काफी संख्या में छपकर तैयार हैं। इन्हें ही प्रोसेस कर बाहर भेजा जा रहा है।
कहा जा रहा है कि यह वर्तमान के नोट से थोड़ा छोटा होगा. इसका डिजाइन भी लगभग तैयार हो चुका है। हालांकि यह तय नहीं है कि यह कब से छापा जाएगा. 50 रुपए का नोट भी नए कलेवर में आ सकता है। इसके लिए बीएनपी स्थित इंक कारखाने में इंक तैयार कर ली गई है। इसके जल्द ही नासिक यूनिट भेजा जाएगा.

Facebook



