शिक्षक ने बच्ची को पीटा, अभिवाकों को से गाली-गलौच

शिक्षक ने बच्ची को पीटा, अभिवाकों को से गाली-गलौच

शिक्षक ने बच्ची को पीटा, अभिवाकों को से गाली-गलौच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: June 2, 2017 3:49 pm IST

 

ग्वालियर मे एक कोचिंग शिक्षका ने होमवर्क पूरा न करने पर 6 साल की बच्ची के साथ जमकर मारपीट की है। बच्ची के अभिभावक जब नाराजगी जताने पहुँचे तो शिक्षिका के पति ने उनके साथ गाली-गलौच की। पीडित की शिकायत पर इंदरगंज पुलिस ने शिक्षिका और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल मामला इंदरगंज थाना के आदर्श नगर इलाके का है। किरण अरोड़ा नाम की महिला यहाँ कोचिंग संचालित करती है। 6 साल की बच्ची साक्षी भी यहाँ टयूशन पढ़ने आती है। कल जब साक्षी टयूशन से घर लौटी तो उसे चक्कर आने लगे घरवालो ने देखा तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। बच्ची ने बताया कि होमवर्क ना करने पर किरण मेडम ने उसको पीटा है। घरवाले बच्ची को ने कोचिंग पहुँचे तो वहाँ उनकी बात सुनकर किरण मेडम और उनके पति ने गाली-गलौच की। परेशान परिजन इंदरगंज थाने पहुँचे और शिकयत दर्ज कराई।

 

 ⁠


लेखक के बारे में