दृष्टिबाधित छात्र ने ”राजकीय गीत अरपा पैरी के धार..” सुनाकर सबको किया मंत्रमुग्ध, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो, लिखा ‘अति सुंदर’

दृष्टिबाधित छात्र ने ''राजकीय गीत अरपा पैरी के धार..'' सुनाकर सबको किया मंत्रमुग्ध, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो, लिखा 'अति सुंदर'

दृष्टिबाधित छात्र ने ”राजकीय गीत अरपा पैरी के धार..” सुनाकर सबको किया मंत्रमुग्ध, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो, लिखा ‘अति सुंदर’
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: February 5, 2020 2:37 pm IST

रायपुर। कबीरधाम जिले में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण एवं मूकबधितार्थ आवासीय विद्यालय के कक्षा पहली के छात्र टिकेश्वर ने आज अपनी सुरिली आवाज में छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार..“ और एक अन्य देश भक्ति गीत को सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। टिकेश्वर के इस विडियो को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर के पेेज पर पोस्ट करते हुए टिकेश्वर की उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे अबूझमाड़ मैराथन समापन कार्यक्रम में, 255 करोड़ रु के निर्माण कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय के बच्चों और संस्था की मांग पर बेहतर शिक्षा के लिए जिले के प्रभारी सचिव व समाज कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना को दो श्रवण बाधित शिक्षक, एक कार्यालय सहायक की व्यवस्था तत्काल करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा जिले के निराश्रित निधि से विद्यालय में बच्चोें की सुविधा की बढ़ोतरी करते हुए शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कुलर, खेल एवं मनोरंजन समाग्री इत्यादि की तत्काल व्यवस्था करा दी गई है।

ये भी पढ़ें: 8 फरवरी को होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी की…

कक्षा पहली का छात्र टिकेश्वर कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम ज्ञानपुर का रहने वाला है। उसके माता-पिता खेती किसानी का काम करते हैं। टिकेश्वर बचपन से ही दृष्टिबाधित है। उसे शुरू से ही गायन में गहरी रूचि है। बताते हैं कि वह चार साल की आयु में ही गांव और आसपास के गांव में आयोजित होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेते रहा है। टिकेश्वर किसी मंच पर अपनी गीतों की प्रस्तुति देने के पहले वह राजकीय गीत को जरूर श्रोताओं को सुनाते हैं।

ये भी पढ़ें: डीजीपी ने की सभी जिलों के अपराधों की समीक्षा, इन जि…

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com