PM Kisan Yojana Latest Update : बढ़ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की राशि, बजट पर टिकी किसानों की उम्मीदें..
There may be an increase in the amount of PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए बजट में पैसा बढ़ाया जा सकता है।
PM Kisan Yojana 17th Installment Update
PM Kisan Yojana Latest Update : नई दिल्ली। मोदी सरकार का आखिरी बजट होने के की वजह से इस पर देश के लोगों की निगाहें और उम्मीदें टिकी हुई हैं। देश की पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का ये छठा बजट पेश करेंगी। इस बार बजट में किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए बजट में पैसा बढ़ाया जा सकता है।
PM Kisan Yojana Latest Update : बता दें कि अभी किसानों को इस योजना के तहत एक साल में 6000 रुपए मिलते हैं। लेकिन सरकार अब इस रकम में बढ़ोतरी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, सरकार पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को मिलने वाली रकम में बढ़ोतरी कर सकती है और सालाना 9000 रुपए किसानों के खाते में भेज सकती है। अब देखना ये होगा कि इस बार बजट में किसानों के लिए क्या तोहफा निकलकर आता है।
फिलहाल पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6000 हजार रुपए भेजती है। ये रकम तीन किस्तों में किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है। हर 4 महीने में किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाते हैं। इस योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2019 के अंतरिम बजट में किया था। इस योजना के तहत 16वीं किस्त का पैसा फरवरी से मार्च के बीच किसानों के खाते में आने की उम्मीद है। आखिरी बार 15वीं किस्त के तौर पर 15 नवंबर को किसानों के खाते में पैसे भेजे गए थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



