नए साल के जश्न में जरा सी भी लापरवाही हुई.. तो सील कर दिए जाएंगे होटल-क्लब
There was a slight negligence in the celebration of the new year.. then the hotel-clubs will be sealed
रायपुर, छत्तीसगढ़। नए साल के जश्न को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो होटल-क्लब सील कर दिए जाएंगे। साथ ही आयोजकों पर भी कड़ी करवाई की जाएगी।
पढ़ें- Mrs India One in Million Competition नैना सिंघल बनीं मिसेस छत्तीसगढ़..मिसेस फिट का भी खिताब जीता
इसकी निगरानी के लिए जिला प्रशासन नेजोन स्तर पर टीम तैयार की है। इस टीम में प्रशासन, पुलिस और निगम अफसरों की नजर होलट-क्लब पर रहेंगी।
पढ़ें- पोर्न स्टार ने स्टार फुटबॉलर को दिया 16 घंटे सेक्स सेशन का ऑफर.. बदले में ये शर्त भी रखी

Facebook



