जॉयनिंग के दिन ही रिटायर हो जाएंगे ये IPS अधिकारी, 30 सितंबर को सुबह होगी जॉयनिंग और शाम के रिटायरमेंट…जानिए क्या है ये माजरा

जॉयनिंग के दिन ही रिटायर हो जाएंगे ये IPS अधिकारी, 30 सितंबर को सुबह होगी जॉयनिंग और शाम के रिटायरमेंट...जानिए क्या है ये माजरा

जॉयनिंग के दिन ही रिटायर हो जाएंगे ये IPS अधिकारी, 30 सितंबर को सुबह होगी जॉयनिंग और शाम के रिटायरमेंट…जानिए क्या है ये माजरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 27, 2019 5:01 pm IST

बिलासपुर। आईपीएस ए.एम जूरी की रिटायरमेंट कैट ने खारिज कर दी है। कैट की जबलपुर बेंच ने इसके साथ ही यह आदेश दिया है कि इन्हे सर्विस के सारे लाभ दिए जाएं। 2017 में एएम जूरी को वॉलंटरी रिटायरमेंट दिया गया था, वे अगर सर्विस में होते तो 30 सितंबर को रिटायर होते। इस मामले में अब खास बात यह है कि जॉइनिंग के दिन ही शाम को वे रिटायर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें — गणेश विसर्जन के समय साइड न देने को लेकर हुई थी तलवारबाजी, एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

गौरतलब है ​कि कैट की जबलपुर बेंच ने आदेश फ़रवरी में ही सुरक्षित कर दिया था। यह आदेश आज घोषित किया गया है। दरअसल तीन अगस्त 2017 को पीएचक्यू में प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग में एआईजी पद पर पदस्थ ए एम जुरी को यह लिखते हुए फोर्सली रिटायर किया गया था। और कहा गया था कि जुरी की तैंतीस वर्ष की सेवा हो चुकी और अब तक की सेवा देखते हुए इन्हें विभाग के लिए लाभकारी नही माना जा सकता इसलिए सेवानिवृत्ति दी जाती है।

 ⁠

ये भी पढ़ें — यूएन मेें मोदी ने कहा, ‘हम उस देश के वासी है जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है’ यहां पढ़ें मोदी की शब्द टु शब्द स्पीच

इस मामले में खास बात यह है कि 30 सितंबर सोमवार को IPS ए एम जुरी ज्वाईनिंग के लिए पहुँचेंगे और सोमवार ही उनकी नौकरी का आख़िरी दिन है। यदि वह सर्विस में रहते तो सोमवार 30 सितंबर को पुलिस विभाग से वे रिटायर हो जाते। 2000 बैच के IPS रहे ए एम जूरी इस निर्णय के खिलाफ कैट गए थे, कैट की नवीन टंडन और राकेश सिंह ठाकुर की संयुक्त बैंच द्वारा जारी इस आदेश मे कहा कि ए एम जूरी को सारे लाभ दिए जाएँ जो कि वे 2017 से सेवा में बने रहते तो मिलते।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/_gRO6PuKGU4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com