इंदौर। सर्राफा थाना क्षेत्र के छोटे सराफा बाजार में स्थित आभूषण बनाने के 4 कारखानों पर चोरों ने धावा बोलकर कारखानों के ताले तोड़कर दुकानों के अंदर से सोने का कच्चा माल अपने साथ लेकर फरार हो गए। जो माल चोरी गया है वह 1 किलो सोने से ऊपर बताया गया है, जिसकी कीमत 50 लाख से ऊपर आंकी गई है ।
read more :कांग्रेस संयुक्त सचिव रुचि गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- मौजूदा हालात में संभव…
फिलहाल घटना की सूचना लगते ही एफएसएल की टीम पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, जहां पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है । छोटा सराफा में स्थित आभूषण बनाने के 4 कारखानों पर चोरों ने ताले तोड़कर चारों ही कारखानों से जेवरात बनाने का कच्चा सोना लेकर फरार हो गए।
read more : सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म, हरीश रावत ने …
वहीं अलग-अलग दुकानों से कच्चा सोने का मटेरियल चोर अपने साथ ले उड़े हैं जहां 1 किलो से ऊपर सोना चोरी होना दुकानदारों द्वारा बताया गया है। यहां सभी बंगाली कारीगर जेवर बनाने का कारखाना संचालित करते हैं।