कमलनाथ के इस बयान से गुजरात-हिमाचल में कांग्रेस की हार पर लगी मुहर
कमलनाथ के इस बयान से गुजरात-हिमाचल में कांग्रेस की हार पर लगी मुहर
वेब डेस्क। गुजरात में भाजपा के पक्ष में आते रूझानों से विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हार पर मंथन शुरू हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव कमलनाथ ने कांग्रेस की हार पर यह कहते हुए मरहम लगाया कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जरूरत है साथ ही उन्होंने यह भी माना कि कांग्रेस शहरी क्षेत्र में कमजोर है जिसे मजबूत करने की जरूरत है।
नतीजों से पहले ही पीएम मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन, देखें वीडियो..
लेकिन उन्होंने राहुल गांधी की मेहनत को सराहते हुए कहा कि राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमताओं पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। कांग्रेस दिग्गज की इस बात से यह तो साफ है कि कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार ली है। अब मंथन हार पर होगा और आगामी चुनावों में जीत के नए मंत्र के साथ उतरा जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



