आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: October 30, 2020 7:48 pm IST

मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) वर्तमान में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को उपनगरीय मुलुंड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) को मिली सूचना के बाद बृहस्पतिवार को मुलुंड में एक फ्लैट पर छापा मारा गया।

उन्होंने बताया कि सीएसके और केकेआर के बीच हुए मैच में फ्लैट के अंदर तीन लोग अवैध सट्टेबाजी में लिप्त पाए गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि 41 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, एक स्मार्टफोन टैबलेट, दो लैपटॉप, ‘सिम कार्ड लाइन बॉक्स’ और 1.88 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

एक अदालत ने उन्हें तीन नवंबर तक अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने बताया कि भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मुलुंड पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में