बलिया में विवाहिता की हत्या, पति समेत तीन गिरफ्तार
बलिया में विवाहिता की हत्या, पति समेत तीन गिरफ्तार
बलिया(उप्र), 26 जून (भाषा) बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के हल्दी रामपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति सहित ससुराल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
उभांव थाने के प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के हल्दी रामपुर गांव में गत 23 जून को प्रियंका सिंह (24) का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था । उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि प्रियंका के पिता राजेन्द्र सिंह की शिकायत पर गत 23 जून को ही पति सुनील, जेठ अरविंद व जेठानी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राजेंद्र सिंह की शिकायत है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह वर्ष 2016 में किया था और शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग प्रियंका को दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना

Facebook



