बारिश में अचानक बहा कोयला खदान का मलबा : तीन लड़कों की दबकर मौत

बारिश में अचानक बहा कोयला खदान का मलबा : तीन लड़कों की दबकर मौत

बारिश में अचानक बहा कोयला खदान का मलबा : तीन लड़कों की दबकर मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 23, 2021 1:38 pm IST

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), 22 जून (भाषा) सोनभद्र जिले के शक्तिनगर क्षेत्र में बुधवार को बारिश के कारण बहे एक कोयला खदान के भारी मलबे में दबकर तीन लड़कों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शक्तिनगर थाना क्षेत्र के हरदहवा बस्ती निवासी राधेश्याम (13), विक्की (12), दीनानाथ (13) और अभिषेक (12) सुबह शौच के लिये अपने घरों से निकले थे। बाद में राधेश्याम, विक्की और दीनानाथ के शव एक नाले में बहे खदान के मलबे में दबे पाये गये। वहीं अभिषेक जख्मी हालत में मिला।

सूत्रों ने बताया कि ऐसा लगता है कि बारिश होने के कारण नाले के ऊपर की तरफ़ इकट्ठा किया गया कोयला खदान से निकलने वाले कचरे का बड़ा ढेर अचानक बहने लगा और नाले में आने से उसकी तीव्रता और बढ़ गयी। यही वजह है कि चारों लड़के उसमें दब गये।

 ⁠

पुलिस ने घायल लड़के अभिषेक को शक्तिनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है तथा मृतकों के शवों को परिजनों को सौंपने की कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में