तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक करोड़ की चरस बरामद

तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक करोड़ की चरस बरामद

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बहराइच (उप्र), 29 दिसम्बर (भाषा) बहराइच शहर के दरगाह शरीफ क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को लखीमपुर से तस्करी कर लाई गई करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की चरस बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस के गश्ती दल ने दरगाह शरीफ क्षेत्र के बड़का पुल सासापारा के पास लखीमपुर जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने अपने नाम नसीम अहमद, शमशेर और आशिक अली बताए हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये तीनों तस्करों के कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की कुल तीन किलो 900 ग्राम चरस, 16 हजार रूपए नकद, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के लखीमपुर और बहराइच के संपर्कों की छानबीन शुरू कर दी है।

भाषा सं. सलीम नीरज

नीरज