TS Singh Deo on CG Government/Image Source: IBC24
रायपुर: TS Singh Deo on CG Government: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
TS Singh Deo on CG Government: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव ने कहा कि अगर पूछा जाए कि सरकार को 10 में से कितने नंबर देंगे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें निराशा हुई क्योंकि लोग केवल 3-4 नंबर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार आती है राजनीतिक दल अपनी जगह है। एक चुनी हुई सरकार को पाँच साल का समय मिलता है और इस दौरान काम करके दिखाना होता है न कि केवल पांचवें साल में।
TS Singh Deo on CG Government: टी.एस. सिंह देव ने कहा कि इस सरकार का ऐसा लग रहा है कि वह पांचवें साल में कुछ करके दिखाना चाह रही है। पहले चार साल योजनाओं को पकड़ने, समझने और बनाने में निकल गए। इसलिए लोग चार नंबर दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चार नंबर का मतलब यह नहीं कि सब कुछ गलत है। सड़कें गायब नहीं हुई हैं, बिजली है, भले कीमत बढ़ गई हो। हर क्षेत्र में काम हो रहा है। धान की खरीदी हो रही है, हालांकि कुछ परेशानियां पिछले साल राइस मिलरों और इस साल सोसाइटी के कर्मचारियों के साथ समय पर बातचीत न होने के कारण हुईं। टी.एस. सिंह देव ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि सब कुछ बंद हो गया है केवल कुछ समस्याएँ सामने आई हैं।