शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: June 6, 2021 4:13 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र) छह जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नदी में नहाने गए तीन युवकों की कथित रूप से नदी में डूबने से मौत हो गई जिनके शवों को गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद नदी से बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि थाना खुदागंज अंतर्गत दीपपुर गांव में रहने वाले तीन युवकों जिनमें दो सगे भाई हैं, वे शनिवार शाम को गांव के पास ही बह रही देवहा नदी में नहाने गए थे और जब तीनों युवक घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह जब परिजन नदी के किनारे गए तो युवकों की बाइक खड़ी मिली। उन्होंने बताया कि तलाश करने पर दिन में एक युवक आसिफ (19) का शव बरामद हो गया और इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गई l

 ⁠

बाजपेई ने बताया कि आज शाम को आसिफ द्वितीय (20) तथा नाजिर (22) के शव भी नदी से बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस ने तीनों मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में