नदी में बहे तीन युवक, बारिश के बीच युवकों को तलाशने में जुटा प्रशासन

नदी में बहे तीन युवक, बारिश के बीच युवकों को तलाशने में जुटा प्रशासन

  •  
  • Publish Date - September 1, 2019 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

शाजापुर। नेवज नदी में तीन युवकों की बहने की खबर आ रही है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। लेकिन वहां बारिश के कारण लापता युवकों की तलाश में परेशानी आ रही है। नदी में बहकर लापता हुए युवकों के नाम साहिल, आदिल और आजम है जो कि भ्याना के निवासी हैं। यह घटना बालकृष्ण सागर बांध भ्याना की घटना है। युवकों की तलाश जारी है।

read more: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, सुरक्षाबलों ने 5-5 किलो के दो IED किए बरामद

बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश में जारी भयंकर बारिश से कई जगहों से जानमाल की नुकसाल की खबरें आ रही हैं, जिसमें नदी नालों में बहने की घटनाएं ज्यादा हो रही है, बारिश के कारण प्रदेश के सभी नदी नाले उफान पर हैं, ऐसे में थोड़ी से भी लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है।

<iframe width=”949″ height=”534″ src=”https://www.youtube.com/embed/71dRfM1kGiw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>