आज देश का हर युवा भाजयुमो के साथ है-पूनम महाजन
आज देश का हर युवा भाजयुमो के साथ है-पूनम महाजन
युवाओ की चहेती भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंची हैं . पूनम महाजन का राजधानी में जोरदार स्वागत किया गया इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के भाजयुमो की खूब तारीफ की.पूनम महाजन ने कहा कि आज देश का हर युवा भाजयुमो के साथ है.सांगठनिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ में बेहतरीन काम हुआ है. पूनम महाजन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में बहुत ताकत है और वो बढ़-चढ़कर प्रदेश के विकास में आगे आयेंगे. इसके पहले भी वे रायपुर आ चुकी हैं लेकिन भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार यहां आई हैं .जिसे लेकर युवा नेता में खासा उत्साह है.

पूनम महाजन की इस प्रेस वार्ता में युवा सांसद अभिषेक सिंह ,संजु नारायण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।पूनम महाजन ने महंगाई वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि इन्फ्लेशन रेट बढ़ने की कई वजह है, लेकिन उसे भी जल्द ही कंट्रोल कर लिया जायेगा। उन्होंने महिलाओं की पार्टी में अहमियत का जिक्र करते हुए आज लोकसभा में सबसे ज्यादा महिलाएं उनकी पार्टी से ही है। इस दौरान प्रमोद महाजन का जिक्र आने पर पूनम ने कहा कि उन्हें अपने पापा की एक बात हमेशा याद है पत्रकारों से अच्छी दोस्ती और उनके हर सवाल का जवाब देना चाहिए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा चार दिन पहले से ही पुरे शहर में पूनम महाजन के आगमन के होर्डिंग और जगह-जगह पोस्टर लगा कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. ज्ञात हो की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 25 दिसंबर जन्मदिवस के अवसर पर युवा मोर्चा 10 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में सुशासन युवा महोत्सव के रूप में मना रहा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



