कॉलेजों में दाखिले का आज आखिरी मौका, पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर सीटें हो रही आवंटित
Today is the last chance for admission in colleges, seats are being allotted on the lines of first come
last chance for admission in colleges raipur
रायपुर, छत्तीसगढ़। कॉलेजों में दाखिले का आज आखिरी मौका है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों को सीटें आवंटित की जा रही है।
प्रवेश के लिए पहले भी 2 बार तारीखें बढ़ाई जा चुकी हैं। 16 हजार सीटें बढ़ाने के बाद दाखिले की उम्मीद बढ़ी है।
पढ़ें- पार्क में मिले कंकड़ ने बदल दी किस्मत, रातों-रात लखपति बन गई महिला
उच्च शिक्षा विभाग ने दाखिले के लिए आज अंतिम तारीख तय की है। इसके बाद अब तारीखें आगे नहीं बढ़ेंगी।

Facebook



