अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा का भव्य समापन, PM मोदी ने की नर्मदा मंदिर की परिक्रमा
अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा का भव्य समापन, PM मोदी ने की नर्मदा मंदिर की परिक्रमा
मध्यप्रदेश में करीब 5 महीने में 3344 किमी की यात्रा के बाद नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा का अमरकंटक में सोमवार को भव्य समापन हो गया. समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. सबसे पहले पीएम मोदी ने अमरकंटक पहुंचकर मां नर्मदा मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को शॉल और तुलसी की माला भेंट किया.
नर्मदा नदी को मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है. इस नदी के प्रति लोगों में काफी आस्था है. लेकिन नर्मदा प्रदूषण के काऱण सिमटती जा रही थी. इसे बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 11 दिसंबर 2016 को अमरकंटक से नर्मदा सेवा यात्रा का आरंभ किया. 148 दिनों तक चली नर्मदा यात्रा 1104 गांवों औऱ कस्बों से होकर निकली थी. इस यात्रा ने करीब 3344 किमी की दूरी तय की है और सोमवार को अमरकंटक के नर्मदा उद्गम स्थल पर ये यात्रा पूर्ण हुई. पांच महीने से चल रही इस यात्रा के समापन पर मध्यप्रदेश सरकार ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया.

Facebook



